कराटे में शाश्वत और आयरा न जीता स्वर्ण
सितारगंज। काशीपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 13वीं नेशनल तोंग-इल-मूडो कराटे चैंपियनशिप में 23 किलो भार वर्ग में शाश्वत मंडल ने काता में स्वर्ण और कुमिते में कांस्य पदक प्राप्त किया।
वहीं 21 किलो भार वर्ग में आयरा मंडल ने कुमिते और काता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस दौरान प्रशिक्षक सूरज, विशाल प्रजापति, दीपा मंडल, अमित शर्मा, शालिनी शर्मा आदि थे।