खेत में गिरी विद्युत तार के चपेट में आने से किसान की हुई मौत
शक्तिफार्म- खेत में गिरी जर्जर हो चुकी विद्युत तार के चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम देवनगर निवासी मंगल सरदार (57) पुत्र भूधर सरदार बृहस्पतिवार की सुबह अपने खेत में गया था। जहां जर्जर हो चुकी विद्युत तार, टूट कर पहले से ही खेत में गिरी हुई थी। खेत से निकलते वक्त अनजाने में वह टूटे हुए तार की चपेट में आ गए। जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक मंगल के परिवार में उसकी पत्नी अपर्णा सरदार एवं एक बेटा (20) व एक बेटी है। बेटी का विवाह हो चुका है। उसकी मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर विद्युत विभाग के एसडीओ ने कहा कि बिजली के तार को बदलने का कार्य चल रहा है। खेत में फसल लगे होने के कारण, ग्रामीणों के विरोध पर तार को नहीं बदला जा सका था। ग्रामीणों का कहना था कि फसल कटने के बाद तार को बदला जाए।