Monday, December 23, 2024

Latest Posts

देहरादून। उत्तराखंड में सीबीआई ने ईपीएफओ दफ्तर में गड़बड़ी की शिकायत पर हल्द्वानी और देहरादून कार्यालय में छापेमारी की है। सीबीआई की टीम दोनों दफ्तरों में दस्तावेजों की जांच कर रही है। सीबीआई की टीम पहुंचने से विभाग में हड़कंप मचा है।

 

सूत्रों का कहना है कि ईपीएफओ देहरादून और हल्द्वानी को लेकर लगातार गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। इस पर आज सीबीआई देहरादून ने 10 सदस्यीय दो टीम बनाकर देहरादून जीएमएस रोड और हल्द्वानी स्थित दफ्तर में छापेमारी को भेजी। आज दोनों टीमें दफ्तर खुलते ही अंदर छापेमारी में जुट गई। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में आज सीबीआई की टीम ने कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिस में पहुंच कर 2021-22 वित्तीय वर्ष के अभिलेखों का सर्वेक्षण किया।

टीम के पहुंचने के बाद से कर्मचारियों में खलबली मच गई। कर्मचारी सारी रिपोर्ट सीबीआई की टीम को उपलब्ध करा रहे है। दोनों दफ्तर में टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसकी फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद ही मामले में अगली कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!