मरीजो को मिलेगी स्वच्छ एवं शीतल पेयजल
समाजसेवी राम जी मित्तल ने अस्पताल में लगवाया वाटर कूलर
सितारगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब मरीजों को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। समाजसेवी राम जी मित्तल ने अस्पताल परिसर में मरीजों एवं उनके तीमारदारों को सुविधा मिल सके, इसके लिए वाटर कूलर लगवाकर अस्पताल को समर्पित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अभिलाष पांडे ने कहा कि, नए अस्पताल परिसर में एक वाटर कूलर है, परंतु मरीजों की अत्यधिक संख्या एवं भीषण गर्मी के कारण वाटर कूलर की कमी होने लगी थी, परंतु अब वह कमी दूर हो गई है। वरिष्ठ भाजपा नेता महेश मित्तल ने कहा कि, मरीजों की सुविधा हेतु निरंतर प्रयास जारी रहेगा। अस्पताल परिसर में अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने एवं मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, ऐसा प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर डॉक्टर रविंद्र सिंह, समाज सेवी सुरेश अग्रवाल, संजय जिंदल, नवीन भट्ट निराला, विमल सरकार, सर्वेश सिंह, मधु मित्तल, रेखा नेगी आदि मौजूद थे।