शिव कॉवर सेवा समिति ने वितरण किया आमरस
सितारगंज। सूर्य देव द्वारा प्रचंड रूप धारण करने के पश्चात नगर क्षेत्र के अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह मीठा जल वितरण किए जाने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को प्रचंड गर्मी को देखते हुए शिव कांवर सेवा समिति द्वारा भी राहगीरों को आम रस वितरण किया। जिससे कुछ पल के लिए लोगों ने राहत महसूस की।
मंगलवार को मोनी बाबा मंदिर में श्री शिव कांवर सेवा समिति द्वारा, गर्मी को देखते हुए एवं राहगीरों को गर्मी से कुछ राहत मिल सके, इसके लिए समिति के सदस्यों ने आपस में सामंजस्य बनाकर, लोगों को आम रस वितरण किया। आमरस पीकर लोगों ने समिति के सदस्यों का खूब प्रशंसा की। इस मौके पर महंत आनंद बोरा, प्रिंस गुप्ता, प्रिंस रस्तोगी, लक्की बब्बर, रामपाल, धनंजय गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन कौशल, महेश दायमा, संस्कार, चंद्रदीप, निखिल, कीर्तन, आशु आदि मौजूद थे।