गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे महामहिम राज्यपाल
सितारगंज। महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल (रिटा) गुरमीत सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे एवं मत्था टेका।
नानकमत्ता पहुंचने पर महामहीम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल को स्मृति चिन्ह एवं सरौपा भेंट किया गया। इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी सदस्यों के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, एएसपी मनोज कत्याल, एस डीएम रविंद्र जुवांठा, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा, प्रबंधक रणजीत सिंह, प्रधान जोगेंद्र सिंह संधू, अमरजीत सिंह, राजपाल सिंह, गुरदयाल सिंह, खुशवंत सिंह, खुशवंत सिंह भुल्लर आदि मौजूद थे।