आकाशीय बिजली गिरने भाई बहन की हुई मौत
खेत में कर रहे थे धान की रोपाई, परिजनों में मचा कोहराम।
खटीमा- खटीमा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की से अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे भाई बहन की दुखद मौत हो गई। घटना के बाद से ही मृतको के परिजनों में कोहराम मचा है।
खटीमा के सेजना गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में धान रोपाई कर रहे 19 वर्षीय सुमित सिंह राणा एवं 22 वर्षीय सुहावनी राणा की मृत्यु हो गई। दोनो भाई बहन सैजना गांव मे अपने परिवार के साथ, खेत मे धान रोपाई कर रहे थे। आनन फानन मे दोनों को परिजन खटीमा सरकारी अस्पताल ले गए, जहाँ पर डॉक्टर परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
____________________________________
किसानों ने ली राहत की सांस
खटीमा- खटीमा क्षेत्र में हुई बरसात के बाद जहां एक ओर, क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली वही मौसम में गर्माहट कम होने के कारण, आम लोगों को भी कुछ राहत मिली। बरसात के बाद किसान धान रोपाई आरंभ करने में जुटे हुए हैं। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से भाई-बहन की हुई मौत के बाद, लोगों को झकझोर दिया।