पंचायत प्रतिनिधियों ने की कार्यकाल बढ़ाने की मांग
सितारगंज। उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के आह्वान पर, ग्राम प्रधान संगठन ने प्रदेश के 12 जनपदों के पंचायत चुनाव, हरिद्वार के साथ कराए जाने की मांग की।
ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने कहा कि, देश में एक राज्य एक चुनाव की भावना फलीभूत करने के लिए, सरकार द्वारा पूर्व राष्ट्रपति की उपस्थिति में एक कमेटी का गठन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट माननीय राष्ट्रपति महोदय को दे दी गई है, परंतु उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायती चुनाव की अवधारणा उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद भी प्रदेश में एक साथ चुनाव नहीं हो पा रहे हैं। जिसको लेकर ग्राम प्रधान संगठन द्वारा मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को, खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें एक राज्य एक पंचायती चुनाव की अवधारणा को सफल तथा 12 जनपदों के चुनाव हरिद्वार जनपद के साथ कराए जाने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की मांगे पूरी न होने की स्थिति में ग्राम प्रधान संगठन आने वाली 1 जुलाई को, जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।