शासन के आदेश पर पर्यावरण मित्रों ने जताई खुशी
सितारगंज। उत्तराखंड सरकार ने नगर पालिका क्षेत्र में कार्य करने वाले, पर्यावरण मित्रों को बड़ी राहत दी। अब पर्यावरण मित्र प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक ही कार्य करेंगे।
उत्तराखंड सरकार ने पर्यावरण मित्रों को बड़ी राहत दी। ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण मित्रों को भीषण गर्मी से निजात मिल सके एवं रक्तचाप, हृदयघात, लू आदि से बचाव हो सके, इसके लिए शासन ने निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया कि, पर्यावरण मित्र अब प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक कार्य करेंगे। सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद पर्यावरण मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर पालिका परिषद में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद के पदाधिकारीयो ने बैठक कर, शासन से जारी आदेश पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं प्रदेश सरकार का आभार जताया। इस मौके पर विनय कुमार, राजू भारती, सतीश, रोहित, विनय, बलदेव प्रसाद, राजेंद्र, दिनेश, पप्पू, लखन, रामकिशन आदि मौजूद थे।