पांच युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर किया घायल
सितारगंज। पांच युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने, पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी सुनील सागर पुत्र बाल करण सागर ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि, वह शिशु मंदिर विद्यालय के पास से गुजर रहा था कि, तभी पीछे से आए पांच युवकों ने उस पर लोहे के राड से हमला बोल दिया, जिससे उसके सर पर गहरी चोट आई एवं वह बुरी तरह से घायल हो गया। तभी उसके चचेरे भाई संजू एवं आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें हमलावर युवकों के चंगुल से बचाया। पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत पर, पुलिस ने वार्ड नंबर 6 निवासी राहुल रस्तोगी एवं उसके दो भाई, जतिन एवं अरुण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।
______________________________________
रामपुरी चाकू के साथ एक गिरफ्तार
सितारगंज। पुलिस ने ग्राम पिपलिया निवासी गुरमेल सिंह पुत्र कृपाल सिंह को, अवैध रामपुरी चाकू के साथ, किच्छा मार्ग पर स्थित वन देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए गुरमेल ने कहा कि, उसकी पत्नी एवं गांव वालों से उसका झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। बदला लेने के इरादे एवं अपने बचाव के लिए उसने अपने पास चाकू रखा था।