आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत
सितारगंज- आकाशीय बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे, 34 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से ही युवक के परिजनों में कोहराम मचा है।
बुधवार को प्रातः काल से ही लगातार गर्जना के साथ हुई बारिश के, मध्य सुबह लगभग आठ बजे ग्राम मगरसड़ा में अपने खेतों में काम कर रहे गांव के 34 वर्षीय सचिन सिंह राणा पुत्र नरेश सिंह राणा के ऊपर, आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सचिन के सीने में खरोच एवं जलने का निशान मिले। घटना के बाद से ही सचिन के परिजनों में कोहराम मचा है। सचिन अपने पीछे पत्नी एवं पांच वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गया है। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।