चैरिटी शो में प्रतिभागियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
रक्तदान समिति के बैनर तले आयोजित हुआ, चैरिटी शो
सितारगंज- रक्तदान समिति के बैनर तले आयोजित हुई चैरिटी शो में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।
श्री रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि महेश मित्तल, कार्यक्रम अध्यक्ष सौरभ सिंघल, कार्यक्रम संयोजक नरेश कंसल, संरक्षक सुखबीर सिंह बेदी, उमेश अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि आर के गुप्ता, आमंत्रित अतिथि सुरेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख, दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हल्द्वानी, रुद्रपुर, पीलीभीत, खटीमा, टनकपुर, दिल्ली समेत उत्तराखंड के अन्य शहरों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, मौजूद लोगों का मंत्र मुग्ध कर लिया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को, संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह के साथ पारितोषिक पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान रक्तदान समिति द्वारा खटीमा स्थित अनाथालय को, 21 हजार रुपए का अनुदान चेक दिया गया। कार्यक्रम में बंधु विवेक एवं शांतनु निर्णायक रहे, कार्यक्रम का संचालन आशीष पांडे ने किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, पंकज गहतोड़ी,पंकज गुप्ता, अमित रस्तोगी, राकेश त्यागी, संदीप बाबा, प्रिंस गुप्ता, पवन अग्रवाल, सोनू माटा, दीपेंद्र सिंघल, महेंद्र चौधरी, शिवम साहू, विशाल सागर आदि मौजूद थे।