Monday, December 23, 2024

Latest Posts

भू कटाव देखने पहुंचे किसान पानी की तेज धार में समाया

शक्तिफार्म- बैगुल नदी से हो रहे कटाव को, देखने पहुंचे किसान, नदी में गिरकर तेज बहाव में समा गया। पुलिस और ग्रामीणों ने तलाशी अभियान चलाया,परंतु समाचार लिखे जाने तक किसान का पता नहीं चल सका था।
निर्मलनगर निवासी, संजीत मण्डल पुत्र हाजारी अपने छोटे भाई, सूरज मंडल एवं पड़ोसी राजू विश्वास के साथ, बैगुल नदी से अपने खेत में हो रहे भू-कटाव को देखने गया। इसी दौरान संजीत सहित तीनों नदी की तेज लहरों में गिर गये। कुछ दूर बहने के बाद सूरज और राजू ने किनारे के एक पेड़ की टहनी को थाम लिया और मशक्क़त कर बाहर निकल आये, परन्तु संजीत बैगुल की तेज लहरों में बहता चला गया। जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने, ग्रामीणों के साथ संजीत की ढूँढखोज की परंतु उसका पता नहीं लग सका। अनहोनी की आशंका के चलते संजीत की माँ कमला, पत्नी सविता, बेटा सत्यम और तीन पुत्री सोनिया, तन्वी और माही का रो-रो कर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक पुलिस एवं ग्रामीणों का तलाशी अभियान जारी है।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

error: Content is protected !!