तीन दिन बाद जगदीश का शव हुआ बरामद।
शक्तिफार्म। साथियों संग मछली मारने गए, ग्राम निर्मल नगर निवासी जगदीश मंडल का शव, कड़ी मशक्कत के बाद धौरा डैम से बरामद किया गया। हालांकि गांव के ही एक अन्य ग्रामीण संजीत मंडल का दो दिन बाद भी अभी तक,पता न लग सका।
निर्मल नगर निवासी जगदीश मंडल तीन दिन पूर्व धौरा डैम जलाशय में, अपने दो अन्य साथियों के साथ मछली मारने गया था। जहां पर गहरे पानी में जगदीश गिर गया एवं पानी में समा गया। गत तीन दिनों से ग्रामीण, स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम, खोजबीन में लगे हुए थे। मंगलवार को ग्रामिणो एवं एसडीआरएफ टीम ने, धौरा डैम से जगदीश मंडल का शव बरामद किया। जबकि निर्मल नगर के ही संजीत मंडल भी बैगुल नदी के तेज बहाव में बह गया था,उसका दूसरे दिन भी, कोई खोज खबर नहीं लग सका। ग्रामीण एवं स्थानीय पुलिस खोजबीन में जुटे हैं।