जल भराव के कारण लाखों का उर्वरक खराब होने का अंदेशा
सितारगंज- दो दिनों तक लगातार हुई बेतहाशा बरसात एवं जल भराव के कारण किसान सेवा सहकारी समिति के गोदाम में रखा लाखों का उर्वरक एवं कीटनाशक रसायन खराब होने का अंदेशा है।
गत 7 एवं 8 जुलाई को पहाड़ों एवं मैदानी इलाकों में हुई, बेतहाशा बरसात के कारण जहां एक ओर पूरे प्रदेश भर में हाहाकार मच गया था, वही सितारगंज क्षेत्र में भी जल भराव एवं बाढ़ के कारण लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। अत्यधिक बरसात एवं जल भराव होने के कारण, बहुउद्देशीय दक्षिणी किसान सेवा सरकारी समिति के उर्वरक बिक्री केंद्र समिति मुख्यालय में, समिति परिसर एवं उर्वरक गोदाम में जल भराव होने के कारण, गोदाम में रखी उर्वरक एवं कीटनाशक रसायन आदि को भारी क्षति पहुंची है, जिससे लगभग 10 लाख रुपए का उर्वरक खराब होने की संभावना जताई जा रही है। वस्तु स्थिति से बहुद्देशीय दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति द्वारा, जिला सहायक निबंधन सहकारी समिति उधम सिंह नगर को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया।