लोक निर्माण विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी।
क्षतिग्रस्त सड़क दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
शक्तिफार्म- तिलियापुर में बनी अत्यधिक ऊंची पुलिया अब दुर्घटना का मुख्य केंद्र बन गई है।पुल अत्यधिक ऊंचा होने एवं सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण अब तक दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क को, दुरुस्त किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य ने कहा कि, कई बार लोक निर्माण विभाग को पुल के दोनों छोर पर, पैराफिट लगवाने एवं क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क को दुरुस्त किए जाने को लेकर, ग्रामीणों ने ज्ञापन भी प्रेषित किया, बावजूद भी लोक निर्माण विभाग इस सड़क को दुरुस्त किए जाने के प्रति गंभीर नहीं है। लोक निर्माण विभाग की इस उदासीनता के कारण ही, आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना होना आम हो चला है। अब तक ऊंची पुल होने एवं पुल के दोनों तरफ क्षतिग्रस्त सड़क होने के कारण, कई वाहन गहरी खाई में भी गिर चुके है, कई लोग चोटिल भी हुए हैं। जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य ने कहा कि अति शीघ्र लोक निर्माण विभाग द्वारा, क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क दुरुस्त न किए जाने की स्थिति में, ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इधर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सतपाल ने कहा कि, विभाग द्वारा 180 लाख रुपए का आगड़न शासन को भेजा जा चुका है। शासन से धन स्वीकृत होने के पश्चात क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा। तब तक विभाग द्वारा वैकल्पिक रूप से, क्षतिग्रस्त स्थान पर लगातार मरम्मत किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य, सुमिंद्र यादव, सूर्य प्रताप सिंह, रामपाल साहनी, राहुल सिंह, विभूति प्रसाद, श्रीकांत, गुरदेव सिंह, गुलाब सिंह, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, श्री राम, हरेंद्र यादव, सोनू चौहान, अमित कुमार, विनोद मौर्य, नितिन पासवान, रविंद्र, अरुण पांडे, विशाल कुमार, प्रदीप यादव, आदि शामिल थे।