तहसील दिवस पर 39 शिकायतें हुई पंजीकृत, 24 शिकायतों का किया गया निस्तारण
मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन का छाया रहा मुद्दा
सितारगंज- तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि का मुद्दा छाया रहा। तहसील दिवस के अवसर पर उठाई गई समस्याओं को, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण किए जाने को निर्देशित किया। इस दौरान कुल 39 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमें से, 24 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
मंगलवार को नवनिर्मित तहसील एवं उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रथम तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने नवनिर्मित तहसील सभागार में फर्नीचर आदि की व्यवस्था किए जाने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने उप जिलाधिकारी को प्रस्ताव बनाकर तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की तहसील दिवस में रखी गई जन समस्याओं का प्रत्येक अधिकारी व्यक्तिगत रूप से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान लोगों ने आय प्रमाण पत्र बनाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कई भूमि का दाखिल खारिज करने का अनुरोध भी किया गया। सितारगंज के पत्रकारों ने जिलाधिकारी से तहसील दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब के लिए मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने पत्रकारों द्वारा दिए गए पत्र को मुख्यमंत्री को भेजने के निर्देश दिए। पूर्व सभासद रवि रस्तोगी ने नगर के 13 वार्डों के अनुसार सस्ता गल्ला खुलवाने का जिलाधिकारी से अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को जांच कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी रविंद्र जुबांठा, तहसीलदार पूजा शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता आनंद सिंह नेगी, लघु सिंचाई विभाग से सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस बी पांडे, एसीएमओ डॉ राजेश आर्य, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।