पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर धान खरीद नीति बनाने की रखी मांग।
राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मुलाकात।
सितारगंज- पंजाब एवं हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश में, धान खरीद नीति लागू किए जाने की मांग को लेकर, राइस मिलर्स एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की।
राइस मिलर्स एसोसिएशन के शिष्य मंडल ने कहा कि, राज्य सरकार ने धान खरीद के लिए जो नियम बनाई थी, उससे राइस मिलर्स को काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी धान खरीद के बाद जो चावल सरकार को दिया जा रहा है, उसका भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है, जबकि धान खरीद के दौरान किसानों को राइस मिलर्स द्वारा, 48 घंटे के भीतर भुगतान करने की नीति है। कहा कि चावल के करोड़ों का बिल तीन वर्षों से लंबित पड़े हैं, धान के बिलों का भी करोड़ों रूपया अभी भी लंबित हैं।जिस कारण राइस मिलर्स के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने शासन स्तर पर वार्ता कर, राइस मिलों की समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके नरेश कंसल, उमेश अग्रवाल, सुरेश सिंघल, दर्पण खुराना आदि मौजूद थे।