जागरूकता शिविर में दी विभिन्न जानकारियां
सितारगंज। नगर के गुलजारी लाल सरस्वती विद्या मंदिर में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद लोगों को विभिन्न जानकारियां मुहैया कराई गई।
पैनल अधिवक्ता उर्मिला कौशिक के आदेश के अनुक्रम में, नगर के गुलजारी लाल सरस्वती विद्या मंदिर में दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिको के अधिकार, वृद्ध आश्रम, वृद्धा पेंशन, सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाएं, वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली कानूनी सहायता, भरण पोषण व महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित कानूनी अधिकार व अन्य कानून के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया गया। शिविर में पराविधिक कार्यकर्ता मनोज कुमार व सुश्री मंजू रानी ने भी प्रतिभाग किया। शिविर में कुल 138 बालिकाएं सम्मिलित हुई। इस मौके पर अधिवक्ता उर्मिला कौशिक, रवि कुमार सागर, श्वेता कुमारी, तनुज कुमार जोशी आदि मौजूद थे।