सशस्त्र सीमा बल ने आयोजित की नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
सितारगंज। 57 वाहिनी सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा किया गया एवं आवश्यकतानुसार परामर्श दिया गया।
57 बटालियन एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देश पर, विशेषज्ञ डॉक्टर बीबी सिंह द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) के द्वारा बंगाली बस्ती धनुष पुल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर के माध्यम से कुल 73 जरूरतमंद ग्रामीणों ने नि:शुल्क उपचार का लाभ लिया ।इस दौरान ग्रामीणों को वायरल फीवर, तीव्र रोग, दीर्घकालिक रोग एवं मौसमी रोगों का भी इलाज किया गया। सशस्त्र बल द्वारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का, मौजूद ग्रामीणों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने कहा कि एस एस बी के द्वारा आगे भी नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा ।इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपक चंद्र, निरीक्षक कमलेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार, दिगंता समेत तमाम चिकित्सक, ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।