महाविद्यालय का नाम शहीद उधम सिंह के नाम रखने की उठाई मांग।
सितारगंज- राजकीय महाविद्यालय सिसौना का नाम युवा क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के नाम पर रखने की मांग करते हुए शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा।
शहीद उधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट ने शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि ट्रस्ट मानवता तथा समाज सेवा के लिए विगत 4 वर्षों से कार्य कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा अब तक 22 रक्तदान शिविर आयोजित कर ढाई हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया। साथ ही 5200 पौधों का रोपण किया। ट्रस्ट द्वारा मांग की गई है जलियांवाला बाग जैसे निर्मम हत्याकांड का इंग्लैंड जाकर 21 वर्ष बाद बदला लेने वाले महान युवा क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह के नाम पर महाविद्यालय का नाम रखा जाए, जिससे समाज में ऐसे महान क्रांतिकारी के प्रति लोगों में और अधिक सम्मान बढ़ सके । ज्ञापन भेजने वालों में ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरबीर सिंह, नवीन जोशी,रवि सिंह,विकाश चंद, मनविंदर सिंह, बाबा इंदरजीत सिंह,तजिंदर सिंह, दर्शन सिंह आदि शामिल थे।