सराहनीय, युवाओं ने जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने का उठाया बीड़ा।
प्रत्येक सोमवार को किया जाता है भंडारे का आयोजन।
अविरल अब तक 15 सोमवार को किया गया भंडारे का आयोजन।
सितारगंज। नगर के युवाओं ने एक सराहनीय पहल की। युवाओं ने दृढ़ संकल्प के साथ अब जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने का बीड़ा उठाया। अब तक युवाओं द्वारा अविरल 15 सोमवार को भंडारा आयोजित कर, जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया गया। युवाओं का कहना है कि यह पहल अविरल जारी रहेगा।
जब युवा वर्ग कुछ कर गुजरने की ठान ले तो वह जनहित में हर कार्य आसानी से कर लेते हैं। ऐसे ही जनसेवा का संकल्प लेते हुए नगर के युवाओं ने जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन मुहैया कराने का बीड़ा उठाया। नगर के युवा टीम द्वारा प्रत्येक सोमवार 11 बजे से दोपहर 1:30 तक खटीमा मार्ग स्थित मोनी बाबा मंदिर परिसर में स्टॉल लगाया जाता है। टीम के युवाओं द्वारा प्रत्येक सोमवार को जरूरतमंदों को भोजन के साथ-साथ फल एवं मिष्ठान वितरण किया जाता है। युवाओं का कहना है कि उनकी टीम द्वारा यह प्रयास है कि इस अभियान को नियमित रूप से जारी रखा जाए। युवाओं के इस पहल को नगर के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा सराह गया। युवाओं द्वारा की गई इस पहल के बाद अब उनके टीम में लोगों की लंबी फेहरिस्त भी होती जा रही हैं। युवाओं की टीम में मुख्य रूप से अजय शर्मा, संदीप गुप्ता सोनू, एडवोकेट रवि सक्सेना, निशु जोशी, अमित सलूजा, अक्षत जैसवाल, बृजमोहन नेगी, विजय सक्सेना, सत्येंद्र चौहान, दीपेंद्र सिंघल, सागर सक्सैना, नितिन अरोड़ा, संदीप बाबा, अंकुर गुप्ता, बृजमोहन नेगी, धीरज गुप्ता समेत दर्जनों ऐसे युवा है जो प्रत्येक सोमवार को भंडारा आयोजित कर भूखे को भोजन एवं जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहते हैं।