सितारगंज। गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा नगर के रामलीला मैदान में लंगर लगाया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर, अपने धर्म की रक्षा की। उनके द्वारा अपने धर्म के लिए दी गई सर्वोच्च बलिदान के कारण ही आज हम सभी, गुरु तेग बहादुर को हिंद की चादर कह कर याद करते हैं। इस मौके पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, प्रांतीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोसन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी महेश मित्तल, अध्यक्ष सुरेश जैन, संरक्षक पवन बढ़छीवाल, अनंत प्रकाश शुक्ला, बॉबी भाटिया, सुखबीर सिंह बेदी, विशाल श्रीवास्तव, नवीन भट्ट, शीतल सिंघल, राकेश त्यागी, कुलवंत बल, सुखदेव सिंह, हरपाल सिंह, सर्वजीत माटा, राजू हरियाणवी, श्याम सुंदर गोगना, गुरविंदर सिंह सोनू, हरप्रीत सिंह पन्नू, विधु अरोड़ा, अटल प्रीत सिंह, हरेंद्र सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे।