अवैध चाकू के साथ एक गिरफ्तार
सितारगंज। ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने रात्रि समय पर संदिग्ध अवस्था में घूमते पाए जाने पर, बरुआबाग झाड़ी निवासी, अर्जुन पुत्र तीरथ प्रसाद उम्र 35 वर्ष की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने गिरफ्तार अर्जुन से अवैध चाकू बरामद की। पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने, छोटी-मोटी चोरियां करना एवं अपने बचाव के लिए अपने पास चाकू रखने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक जगदीश चंद्र तिवारी, देवेंद्र कन्याल शामिल थे।