अवैध हथियारों से लैस युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
उधम सिंह नगर ( काशीपुर)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त नशेड़ियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के दिशा निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में गंगे बाबा रोड तिराहे से दिनांक 23-04-2022 को अभियुक्त राजा सागर पुत्र अनिल कुमार निवासी काजीबाग काशीपुर से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 , अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र तेजराम निवासी काजीबाग काशीपुर निवासी काजीबाग काशीपुर से एक नाजायज चाकू तथा अभियुक्त सलमान पुत्र रियाजुल निवासी मझरा बर्फ फैक्ट्री के सामने बॉस फ़ौडान काशीपुर से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर थाना काशीपुर में अभी अभियुक्तणों के विरुद्ध FIR NO 240/22 U/S 3/4/25A Act पंजीकृत किया गया अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।