देखे वीडियो :- धूं धूं कर इस अस्पताल के पास लगी दुकानों में आग,सब कुछ जलकर हुआ राख मोटरसाइकिल भी आई चपेट में
काशीपुर। मां चामुंडा मंदिर के सामने कृष्णा हाॅस्पिटल के समीप खाने-पीने की दुकानों में आज दोपहर अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में सभी दुकानें जलकर राख हो गई हैं। यहां तक कि एक बाइक भी आग की भेंट चढ़ गई। कृष्णा हाॅस्पिटल के फायर हाइड्रेंट से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक सभी दुकानें जलकर राख हो गईं। समाचार लिखे जाने तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।